शिल्पा शेट्टी ने पीएम रिलीफ फंड में दिए 21 लाख, मनीष पॉल ने भी की मदद
कोरोना वायरस की वजह से लोगों का जीवन तहस-नहस हो चुका है. कुछ लोग घर से बाहर निकलने पर मजबूर हैं तो वहीं कुछ लोगों की बेसिक जरूरतें तक पूरी नहीं हो पा रही हैं. भले ही दूसरे देशों की तुलना में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में कम हैं मगर कोरोना वायरस से देश में करोड़ों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. ऐसे में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कई सारे स्टार्स आगे आए हैं और पीएम रिलीफ फंड में पैसे दान कर रहे हैं. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं और उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने ट्विटर पर लिखा- इंसानियत के लिए, देश के लिए, अपने उन साथियों के लिए जिन्हें मदद की जरूरत है, यही समय है कि हम उनके लिए कुछ कर सकें. शिल्पा ने 21 लाख रुपए दान में देते हुए कहा कि सागर में एक-एक बूंद का महत्व होता है. इसलिए आपसे जितना भी बन पड़े उतनी मदद करें. तभी इस समस्या से जल्दि निपटा जा सकता है.
उनके अलावा कॉमेडियन और एंकर मनीष पॉल ने भी प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 20 लाख रुपए दिए हैं. उन्होंने लिखा- मैं ये प्रण लेता हूं कि मैं अपनी सेविंग्स में से 20 लाख रुपए पीएम केयर्स फंड में दे रहा हूं. हम सभी को इसमें सहयोग देने की जरूरत है. जय हिंद.
राजकुमार राव ने की कोरोना पीड़ित लोगों की मदद, लोगों ने किया सलाम
कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सारे सितारे आगे आ रहे हैं. एक्टर अक्षय कुमार द्वारा पीएम केयर रिलीफ फंड में पैसा डोनेट करने के बाद से कई सारे कलाकार इस फहरिश्त में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं. जिससे जो बन पड़ रहा है वो उतनी मदद करने से पीछे नहीं हट रहा है. इस लिस्ट में नया नाम है एक्टर राजकुमार राव. सोशल मीडिया पर उनकी खूब प्रशंसा की जा रही है. इसके पीछे एक खास वजह भी है.
स्त्री फेम एक्टर ने ट्विटर के जरिए फंड डोनेशन की बात शेयर की. उन्होंने लिखा- ये समय है कोरोना वायरस के खिलाफ प्रशासन के साथ खड़े होकर इसका सामना करने का. मैंने अपनी तरफ से थोड़ा बहुत कर दिया है. मैंने पीएम रिलीफ फंड, सीएम रिलीफ फंड और जोमैटो फीडिंग को अपनी ओर से मदद की है ताकि जरूरतमंद परिवारों को जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जा सकें. आप भी जिस तरह बन पड़े मदद करें. हमारे नेशन को हमारी जरूरत है. जय हिंद.
बाकी एक्टर्स की तरह राजकुमार राव की भी सराहना की जा रही है मगर उनकी सराहना करने की एक खास वजह है. दरअसल राजकुमार राव ने ये डिस्क्लोज नहीं किया है कि उन्होंने कितनी रकम दान की है. राव की इस बात से प्रशंसक काफी खुश हैं और इसे सबसे आदर्शपूर्ण तरीका करार दे रहे हैं.
लोग कर रहे राजकुमार की तारीफ
एक शख्स ने लिखा- ये चैरिटी करने का सबसे सही उदाहरण है. इस चैरिटी के पीछे की मंशा लोगों की मदद करना ही है. अपनी पब्लिसिटी के लिए चैरिटी की रकम का जिक्र करना गलत है. हमें राजकुमार राव और उनके इस फैसले पर गर्व है. एक अन्य यूजर ने लिखा- आपने कितनी रकम दान की है इसकी जानकारी साझा ना कर के एक सराहनीय काम किया है. आपको मेरा सलाम.
0 Comments